<no title>

 इंदौर । संस्था अभिषेक के अध्यक्ष  व मासिक समाचार पत्र किसानों की बात के संपादक  सदाशिव पारिया विश्व पृथ्वी दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई दी। और पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त रखने की अपील भी की। इस मौके पर पारिया ने सभी ग्राम वासियों से अपने अपने गांव को साफ सुथरा रखने व खुले से शौच मुक्त करने की भी अपील की है ।साथ ही वृक्षारोपण और पानी बचाने की भी अपील की है।